नई दिल्ली: US ओपन में उलटफेर का दौर जारी है. कार्लोस अल्कारेज के बाद जोकोविच भी बाहर हुए. स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच बाहर हुए. 28वीं वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलेक्सी पोपिरिन ने हराया. दूसरी वरीयता प्राप्त जोकोविच को 4-6, 4-6, 6-2, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा.
18 सालों में पहली बार जोकोविच यूएस ओपन के चौथे राउंड तक नहीं पहुंच सके. 2017 के बाद पहली बार एक साल में कोई ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं जीता. टेनिस में एक साल में 4 बार ग्रैंड स्लैम खेला जाता है.
US ओपन में उलटफेर का दौर जारी
— First India News (@1stIndiaNews) August 31, 2024
कार्लोस अल्कारेज के बाद जोकोविच भी बाहर, स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच हुए बाहर, 28वीं वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रेलियाई...#FirstIndiaNews #USOpen pic.twitter.com/6CRhw1O9Ti
जिसमें ऑस्ट्रेलिया ओपन,फ्रेंच ओपन, विम्बल्डन और US ओपन शामिल हुए. US ओपन में कल कार्लोस अल्कारेज भी हारकर बाहर हो गए थे.