नई दिल्ली: केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आमजन को राहत दी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मोबाइल फोन- चार्जर सस्ते होंगे. बजट में बड़ा ऐलान किया गया है. मोबाइल फोन-चार्जर सस्ते होंगे. इसके अलावा बिजली के तार, एक्सरे मशीन सस्ती होंगी. कैंसर की तीन दवाइयों से कस्टम ड्यूटी कम कर दी गई है.
सोना-चांदी से सीमा शुल्क कम किया गया है. ऐसे में ये भी सस्ते होंगे. वित्त मंत्री ने बजट में बड़ा ऐलान किया. चमड़े से बने सामान सस्ते होंगे. सोने-चांदी से बने गहने सस्ते होंगे. बिजली के तार, एक्सरे मशीन सस्ती होंगी. सोना-चांदी से सीमा शुल्क कम किया गया. इनकम टैक्स को आसान बनाया जाएगा. TDS वक्त पर नहीं भरना अब अपराध नहीं होगा.