नई दिल्लीः अमेरिका-पाकिस्तान में क्या खिचड़ी पक रही है. आज ट्रंप से शहबाज शरीफ की वन-टू-वन मुलाकात होगी. व्यापारिक समझौते और दक्षिण एशिया नीति पर चर्चा के लिए अहम बैठक होगी. हाल ही में दोनों देशों ने 19% टैरिफ दर पर व्यापारिक समझौता किया है.
दोनों देशों के संबंधों में नई मजबूती लाने वाला कदम माना जा रहा है. इस साल की शुरुआत में पाक आर्मी चीफ मुनीर से मुलाकात की थी. तब खुले तौर पर ट्रंप को नोबेल पुरस्कार के लिए नामित करने का समर्थन किया था.