प्रधानमंत्री मोदी के व्हाइट हाउस पहुंचने पर डोनाल्ड ट्रंप ने लगाया गले, कहा- भारत और अमेरिका करेंगे दोगुनी गति से काम

14-02-25 11:01:00

Share on FacebookShare on TwitterShare on WhatsApp

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 फरवरी को वाशिंगटन डीसी स्थित व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. यह मुलाकात राष्ट्रपति ट्रंप के 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद दोनों नेताओं के बीच पहली थी.

Share on FacebookShare on TwitterShare on WhatsApp

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक उत्कृष्ट बैठक हुई. हमारी बातचीत से भारत-अमेरिका मैत्री को महत्वपूर्ण गति मिलेगी! इस मुलाकात के दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी को गले लगाया. व्हाइट हाउस में हुए इस समारोह में पीएम मोदी ने ट्रंप से कहा कि भव्य विजय के लिए बहुत बधाई!

Share on FacebookShare on TwitterShare on WhatsApp

140 करोड़ भारतीयों की ओर से आपको बधाई. ट्रंप ने जवाब में कहा कि मेरे मित्र वापस आ गए हैं, मिलकर खुशी हो रही है. हम भारत को तेल और गैस देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी भारत में अच्छा काम कर रहे हैं और अहमदाबाद कार्यक्रम की याद दिलाई.

Share on FacebookShare on TwitterShare on WhatsApp

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप के शब्दों के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम मिलकर आगे बढ़ेंगे और काम करेंगे. भारत और अमेरिका दोगुनी गति से काम करेंगे. पीएम मोदी ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत शांति के हर प्रयास का समर्थन करता है और युद्ध के बजाय संवाद के माध्यम से समाधान की ओर अग्रसर है.

Share on FacebookShare on TwitterShare on WhatsApp

मुलाकात के दौरान, ट्रंप ने अहमदाबाद यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि आपका हाउडी मोदी कार्यक्रम शानदार था. मोदी ने ट्रंप से कहा कि वे देशहित को सर्वोपरि रखते हुए कई चीजें सीखते हैं.

Share on FacebookShare on TwitterShare on WhatsApp

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे मिलने का मतलब सिर्फ एक और दो नहीं है, यह एक और एक ग्यारह है. ट्रंप ने उनकी सराहना करते हुए कहा कि आप एक महान नेता हैं और बहुत अच्छा काम कर रहे हैं.

Share on FacebookShare on TwitterShare on WhatsApp

यह मुलाकात दोनों देशों के बीच रिश्तों को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.

Advertisement