07-05-24 12:30:00
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 93 सीटों पर वोटिंग जारी है. 1331 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है. आम से लेकर खास तक मतदान कर रहे हैं. चलिए तीसरे चरण की वोटिंग की कुछ झलकियां देशभर से सामने आई है. आपको फोटो के माध्यम से बताते है कि कहां और किसने वोट डाला.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में मतदान किया और देशवासियों से रिकॉर्ड वोटिंग की अपील की.
गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर के नारणपुरा केंद्र पर मतदान किया.
शिवराज सिंह चौहान ने परिवार समेत अपने गृह ग्राम जैत में मतदान किया.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने वोट कास्ट किया है. अखिलेश ने पत्नी डिंपल यादव के साथ मैनपुरी के मतदान केंद्र में वोट डाला है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मतदान किया. कलबुर्गी के कीर्ति प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र में खड़गे ने मतदान किया. मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी पत्नी राधाबाई खड़गे के साथ मतदान किया.
क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी और जामनगर से भाजपा विधायक रिवाबा जडेजा ने वोट किया.
महाराष्ट्र के लातूर में अभिनेता रितेश देशमुख ने अपनी पत्नी जेनेलिया संग वोट डाला.