भीलवाड़ा : पारिवारिक कलह के चलते बच्चों सहित विवाहिता ने खुदकुशी कर ली. पति-पत्नी के झगड़े के चलते महिला दो बच्चों के साथ कुएं में कूद गई. सोमवार सुबह करीब 5 बजे राजू देवी, 7 साल की बेटी राधिका और 9 माह के बेटे हिमांशु को लेकर बिना बताए घर से निकली.
महिला राजू देवी ने घर से करीब आधा किलोमीटर दूर अपने ही कुएं में छलांग लगाई. पुलिस और ग्रामीणों ने काफी प्रयासों के बाद मां-बेटे के शवों को कुएं से बाहर निकाला. पुलिस और ग्रामीण बच्ची की तलाश कर रहे है.
#Bhilwara: पारिवारिक कलह के चलते बच्चों सहित विवाहिता ने की खुदकुशी
— First India News (@1stIndiaNews) July 29, 2024
पति-पत्नी के झगड़े के चलते महिला दो बच्चों के साथ कूदी कुएं में, सोमवार सुबह करीब 5 बजे राजू देवी...#RajasthanWithFirstIndia @Bhilwara_Police pic.twitter.com/8wegsO2aLd
वहीं दूसरी और घटना से सालरा में शोक की लहर छाई. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए. पुलिस वृत्ताधिकारी श्याम विश्नोई मामले की जांच में जुटे है. भीलवाड़ा के सालरा गांव का मामला बताया जा रहा है.