प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली-NCR को देंगे बड़ी सौगात, दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली-NCR को देंगे बड़ी सौगात, दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

जयपुरः प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली-NCR को बड़ी सौगात देंगे. दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. द्वारका एक्सप्रेस वे और UER-II परियोजना का लोकार्पण होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12:30 बजे उद्घाटन करेंगे. परियोजनाओं से दिल्ली-NCR का ट्रैफिक और सुगम होगा. द्वारका एक्सप्रेसवे दिल्ली से गुड़गांव तक यात्रा के समय को कम करेगा.  

साथ ही यात्रियों को सीधी, उच्च गति वाली कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. UER-II रोड दिल्ली के उत्तरी और दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों में ट्रैफिक में मदद करेगा. जिससे न केवल दिल्ली बल्कि आसपास के क्षेत्रों जैसे गुरुग्राम हरियाणा के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों के निवासियों के लिए यात्रा सुविधा बढ़ेगी. दिल्ली से एयरपोर्ट तक यात्रा का समय दो घंटे से घटकर महज 20 मिनट हो जाएगा.