नई दिल्लीः सुनीता विलियम्स इस हफ्ते के अंत तक लौटेंगी. ISS पर NASA का रॉकेट Falcon 9 पहुंचा है. विमान में तकनीकी खराबी के कारण 8 दिन में सुनीता लौटने वाली थी. लेकिन अंतरिक्ष में सुनीता विलियम्स को 9 महीने हो चुके है.
NASA और स्पेसएक्स का क्रू-10 मिशन इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचा है. क्रू-10 सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के पास पहुंचा है. लेकिन अब कुछ दिन तक अंतरिक्ष यात्री स्टेशन के बारे में और जानकारी इकट्ठा करेंगे.