नई दिल्ली: आपने अक्सर सुना होगा कि ऑनलाइन मार्केटिंग में बहुत पैसा है और इसी प्रकार के कई प्रमोशनल एड्स भी हमें गूगल एड्स और यूट्यूब एड्स में देखने को मिलते हैं, जिसमें बताया जाता है कि किस तरह डिजिटल मार्केटिंग का उपयोग करके आप लाखों रुपए कमा सकते हैं. परंतु आज हम आपको एक ऐसी शख्सियत के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कभी इस प्रकार के प्रमोशन नहीं करते, लेकिन फिर भी आज डिजिटल मार्केटिंग इंडस्ट्री में उनका बड़ा नाम बन गया है. मध्य प्रदेश के छोटे से शहर रतलाम में जन्मे गणेश शर्मा उर्फ़ सेंटी शर्मा (Santy Sharma) आज इंडिया की टॉप डिजिटल मार्केटिंग कंपनी डिजिटलयुग मीडिया और अपने यूनिक सॉन्ग्स के कारण चर्चा में बने हुए हैं. लेकिन सेंटी का सफर भी कुछ आसान नहीं रहा है, और इस मुकाम तक आने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी.
आपको बता दें, सेंटी शर्मा का जन्म 9 सितंबर 1996 को मध्य प्रदेश के रतलाम शहर में एक मिडिल क्लास ब्राह्मण फैमिली में हुआ. अपनी शुरुआती पढ़ाई के दौरान सेंटी को काफी उतार-चढ़ाव देखने पड़े, जिस वजह से उन्होंने क्लास 12 के बाद नौकरी करने का निर्णय लिया और कम उम्र में ही शहर के एक सीए के यहां कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी शुरू कर दी. साथ ही उनकी कॉलेज की पढ़ाई और म्यूजिकल करियर भी जारी रहा. कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने इंदौर की एक प्राइवेट एमएनसी कंपनी में नौकरी शुरू कर दी, जहां दो साल तक काम किया. कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने इंदौर से बेंगलुरु में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी शुरू कर दी.
नौकरी के कारण सेंटी अपने म्यूजिक पैशन को फॉलो नहीं कर पा रहे थे और इसी वजह से बेंगलुरु में भी दो साल काम करने के बाद उन्होंने अपने घर रतलाम लौटने का निर्णय लिया और वहीं से कुछ प्रभावशाली कार्य शुरू करने का फैसला किया.
नौकरी छोड़ने के बाद 2019 में उन्होंने यूट्यूब से कुछ डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स सीखी और अपनी नौकरी के अनुभव के आधार पर मोबाइल से ही अन्य लोगों के लिए सोशल मीडिया प्रमोशन का कार्य शुरू कर दिया. इस तरह, कुछ समय तक सोशल मीडिया प्रमोशन का कार्य करते-करते उन्होंने प्रेस रिलीज और डिजिटल पीआर इंडस्ट्री में भी काम शुरू कर दिया. 2020 के लॉकडाउन में उन्होंने इस कार्य को तेजी से बढ़ाया, क्योंकि लॉकडाउन की वजह से सब कुछ ऑनलाइन शिफ्ट हो रहा था और इसी कारण उनका बिजनेस भी रफ्तार पकड़ने लगा.
सेंटी ने अपने बिजनेस को DigitalYoog Media का नाम दिया और अपनी वेबसाइट से कई क्लाइंट्स को ऑनलाइन सोशल मीडिया और प्रेस रिलीज की सर्विस प्रोवाइड करने लगे. धीरे-धीरे उनका क्लाइंट बेस बढ़ता गया और उन्होंने अपने बिजनेस को प्राइवेट लिमिटेड में रजिस्टर किया. 2023 में उन्होंने अपना कॉरपोरेट ऑफिस मुंबई में शुरू किया, जहां से आज वे देश-विदेश के कई क्लाइंट्स को अपनी डिजिटल मार्केटिंग सेवाएं दे रहे हैं और इसी क्षेत्र में रोज़गार उत्पन्न करके कई युवा-युवतियों को नौकरी करने का मौका भी दे रहे हैं. आज डिजिटलयुग मीडिया में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से 20 से ज्यादा इम्प्लॉयी है और कंपनी ने 2023 में 8 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था.
DigitalYoog Media Opc Private Limited, एक प्रसिद्ध डिजिटल एडवरटाइजमेंट कंपनी बन चुकी है, जो प्रेस रिलीज, प्रेस कॉन्फ्रेंस, वेबसाइट डेवलपमेंट, फिल्म प्रमोशन और भी कई अन्य प्रकार की सर्विसेस प्रोवाइड करती है. आज Santy Sharma कई लोगों को मोटिवेट कर रहे हैं कि अगर आप किसी भी एक क्षेत्र में मेहनत करेंगे तो ज़रूर कुछ प्रभावशाली कार्य कर पाएंगे. उन्होंने अपने डिजिटल मार्केटिंग बिजनेस के साथ-साथ अपना म्यूजिकल करियर भी जारी रखा, जहां आज उनके 18 से ज्यादा गाने रिलीज हो चुके हैं.