ऑपरेशन सिंदूर में लश्कर हेडक्वार्टर पर हमले के बाद बड़ा खुलासा, हेडक्वार्टर में चल रहा था सरकारी दफ्तर

नई दिल्लीः ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया. जिसमें लश्कर हेडक्वार्टर को भी निशाना बनाया गया. वहीं अब लश्कर हेडक्वार्टर पर हमले के बाद बड़ा खुलासा हुआ है. 

बताया जा रहा है कि लश्कर के हेडक्वार्टर में सरकारी दफ्तर चल रहा था. पाक प्रशासन से जुड़ा सरकारी दफ्तर संचालित हो रहा था. लश्कर हेडक्वार्टर भारतीय सेना की स्ट्राइक में तबाह हुआ है. 

जैश ए मोहम्मद के हेडक्वार्टर को निशाना बनायाः
पाकिस्तान पर भारत ने एयर स्ट्राइक की है. हमले में भारतीय सेना ने पाकिस्तान में 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. भारत के हमले में पाकिस्तान के बहावलपुर में 90 आतंकी ढेर हुए है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के बहावलपुर में जैश ए मोहम्मद के हेडक्वार्टर को निशाना बनाया. मुरीदके में लश्कर ए तैयबा के हेडक्वार्टर पर हमला किया. 

4 ठिकाने पाकिस्तान में और 5 पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में एयरस्ट्राइक की गई. पाकिस्तान में बहावलपुर, मुरीदके और सियालकोट पर हवाई हमला किया गया. भारतीय सेना ने मुजफ्फराबाद में 2 स्ट्राइक की. बहावलपुर में तीसरी स्ट्राइक की. कोटली में चौथी और चक अमरू में पांचवीं स्ट्राइक, गुलपुर में छठी और भींबर में सातवां स्ट्राइक, मुरीदके में आठवीं और सियालकोट में नवीं स्ट्राइक की.