जयपुरः प्रदेश की राजधानी जयपुर में दर्दनाक हादसा हुआ है. कार और ट्रेलर के बीच जोरदार भिडंत हो गई. हादसे में कार सवार 4 व्यक्तियों की मौत हो गई है. जबकि 3 लोग घायल हो गए है. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पुहंची और घायलों को निम्स अस्पताल में भर्ती करवाया है.
चंदवाजी इलाके के दिल्ली-अजमेर बाइपास की ये घटना है जहां कार सवार बुटाटी धाम से दर्शन कर शाहपुरा लौट रहे थे लेकिन इसी बीच ट्रेलर के साथ टक्कर हो गई. घटना में कार सवार 4 व्यक्तियों की मौत हो गई है. जबकि 3 लोग घायल हो गए है.
बता दें कि हादसे में शाहपुरा निवासी पवन बुनकर, संजना देवी बुनकर, नीमकाथाना निवासी मोनिका व कपूरी देवी की मौत हुई है. शाहपुरा के खातेड़ी निवासी सुनील बुनकर, पवन बुनकर, बीरबल बुनकर घायल हुए है. सूचना पर चंदवाजी SHO सुगन सिंह राठौड़ मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. और घायलों को निम्स अस्पताल में भर्ती करवाया है. वहीं पुलिस की जांच भी जारी है.