राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया जयपुर में प्रदर्शनी का अवलोकन

09-12-24 02:27:00

जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर में एक प्रदर्शनी में कारीगरों और शिल्पकारों से बातचीत की. आपको बता दें कि राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आज आगाज हो गया. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. वायुसेना के विशेष विमान से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे.

यहां से वो सीधा कार्यक्रम स्थल जाएंगे. पीएम मोदी JECC में 3 दिवसीय समिट का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान मोदी उद्घाटन सत्र को संबोधित भी करेंगे. उद्घाटन सत्र में देश के जाने माने उद्योगपति, केंद्रीय मंत्री, राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य, 5 हजार से अधिक निवेशक, कारोबार-व्यापार जगत के अधिकारी, डेलिगेट्स मौजूद रहेंगे. उद्घाटन सत्र में पीएम मोदी के साथ कुमार मंगलम बिड़ला, अनिल अग्रवाल, गौतम अडाणी, आनंद महिंद्रा, संजीव पुरी, अजय एस. श्रीराम सहित देश के कई उद्योगपति मंच साझा करेंगे. इन्वेस्टमेंट समिट उद्घाटन सत्र में जापान के राजदूत केइची ओएनओ भी मौजूद रहेंगे.

सुबह 10:30 बजे से 1:30 बजे तक हॉल A में उद्घाटन सत्र चलेगा. दोपहर 1:15 बजे से 2:30 बजे तक अतिथियों का लंच होगा. दोपहर 2:30 बजे से 4 बजे तक कंट्री सेशन आयोजित होगा. 5 अलग-अलग हॉल में सेशन आयोजित होंगे. हॉल C में समावेशी समाज को आगे बढ़ाने पर चर्चा होगी. हॉल D में उद्योग 4.0 के साथ विनिर्माण में बदलाव पर चर्चा होगी.

हॉल E में क्षेत्रीय जल सुरक्षा पर प्रौद्योगिकी और गर्वनेंस द्वारा चर्चा हॉल F में जापान के साथ कंट्री सेशन होगा. हॉल G में मलेशिया के साथ कंट्री सेशन का आयोजन होगा. शाम 4 बजे से 5:30 बजे तक अलग-अलग विषयों और कंट्री सेशन का आयोजन होगा. हॉल C में एक स्थायी ऊर्जा अर्थव्यवस्था की ओर विशेष पर चर्चा, हॉल D में समावेशी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विविधताओं को अपनाने पर चर्चा, हॉल E में भविष्य के लिए टिकाऊ खनन पर चर्चा, हॉल F में डेनमार्क के साथ कंट्री सेशन, हॉल G में ब्राजील के साथ कंट्री सेशन का आयोजन होगा.

समिट में शामिल होने के लिए उद्योगपति गौतम अडाणी कल जयपुर आ चुके है. सीएम भजनलाल शर्मा के स्वागत भाषण से उद्घाटन सत्र की शुरुआत होगी. अपने स्वागत भाषण में सीएम भजनलाल शर्मा राज्य सरकार का एजेंडा और अगले 5 साल में राज्य की अर्थव्यवस्था को दोगुना करके 350 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाने के लक्ष्य के बारे में बताएंगे.

समिट में सरकार ने करीब 30 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव आने का दावा किया है. रविवार को CMR में मुख्यमंत्री की ओर से उद्योगपतियों के लिए स्पेशल डिनर रखा गया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से रखे गए डिनर में राजस्थानी व्यंजन परोसे गए.