हाईप्रोफाइल जिंदगी जीने के शौकीन ठगी करने वाले तीन आरोपियों को बीकानेर की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एशोआराम की जिंदगी जीने के लिए, एसयूवी गाडिय़ां, महंगे मोबाइल पाने की चाह ने आरोपियों ने अपराध की पगडंडियों पर चलना शुरू किया था।
बीकानेर के महाजन में आर्मी और पुलिस के बीच गहलतफहमी में फायरिंग होने का मामला सामने आया है। हालांकि महाजन पुलिस ने एक भी गोली नहीं दागी लेकिन आर्मी की फायरिंग से पुलिस का एक जवान घायल हो गया।
लोकसभा चुनाव के लिए चुनावी चौसर पर शह और मात का खेल भले ही अभी पार्टियों के बीच शुरू नहीं हुआ हो, लेकिन पार्टियों के भीतर प्रत्याशी के नाम फाइनल करने के लिए मैराथन मंथन शुरू हो गया है।
लूनकरणसर थाना क्षेत्र के कांकड़वाला गांव में आज दिल दिहलाने वाली घटना और दरकते रिश्तों की दास्तां सामने आई। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर खुद फांसी के फंदे से झुल गया।
बीकानेर में आयोजित हो रहे कैमल फेस्टिवल की धूम परवान पर है। आज हेरिटेज वॉक से कैमल फेस्टिवल के दूसरे दिन के कार्यक्रमो की शुरुआत हुई। ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने हेरीटेज वॉक का उद्घाटन किया।
प्रारम्भिक शिक्षा विभाग ने आठवीं बोर्ड परीक्षा-2019 का टाइम टेबल जारी कर दिया है। चालू शिक्षा सत्र में आठवीं कक्षा की प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा 14 से 27 मार्च तक चलेगी।
बीकानेर नगर निगम में आज सफाई कर्मचारियों ने धरना लगा दिया। राजस्थान सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले सफाई कार्मिको ने धरना लगा कर अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
ऊर्जा मंत्री बनने के बाद बी डी कल्ला आज पहली बार बीकानेर पहुंचे। इस दौरान बी डी कल्ला का समर्थकों ओर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया।
बीकानेर के नए जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम पदभार संभालने के बाद से ही एक्शन मूड में दिख रहे है और विभागों के कार्यालयों में पहुंचकर औचक निरीक्षण कर रहे है।
बीकानेर में दसवीं कक्षा की अर्धवार्षिक परीक्षा का पेपर वायरल होने का मामला सामने आया है। हालांकि शिक्षा अधिकारियों ने पेपर वायरल होने की पुष्टि नहीं की है। शिक्षा अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच करवाएंगे।